स्किल सीखने वाला ऐप्स? इनका इस्तेमाल कर जॉब लगेगी पक्की

Last Updated on 5 April 2024

क्या आप स्किल सीखने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार की skill seekhne wala apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आजकल जब कोई भी जॉब के लिए अप्लाई करता है, तो वहां पर जरूरत होती है, तो अपनी स्किल में निखार लाने की और अब तो ढेर सारी कंपनियां यही देखती हैं कि, आवेदक तक अगर उसकी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसके पास क्या-क्या स्किल है। 

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि, जब relevant स्किल आप सीखें, तो आज इस आर्टिकल में आपको इसी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

ये पढ़ें –

> सबसे अच्छा वेब ब्राउजर कौन सा है

> फाइल ट्रांसफर के लिए कौन सा ऐप है

Best 7 skill सीखने वाला Apps?

स्किल सीखने वाला ऐप्स

इसलिए शुरू कर करने पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

दोस्तों इधर एप्लीकेशन का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आप अपनी जॉब relevant स्किल को डेवलप कर पाएंगे और जब भी आप भी जॉब के लिए अप्लाई करेंगे, तो जल्द ही आपकी जॉब भी लग सकती है। 

इसलिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Skillshare: Skill sikhane wala apps download

अनेकों प्रकार की स्किल सीखने के लिए Skillshare एक बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाला है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ड्राइंग, कैलीग्राफी, फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन, इलस्ट्रेशन, हैंड लेटरिंग, पैटर्न डिजाइन, आइकॉन डिजाइन, म्यूजिक, एनीमेशन, क्रिएटिव राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि स्किल्स को आप डेवलप कर सकते हैं। 

आपको यह यहां पर फ्री में स्किल डेवलपमेंट करने की क्लास को डिस्कवर करने को मिलता है और आप जैसे ही इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, आप skill सीखना शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही public speaking भी यहां से सीखी जा सकती है। 

Guided lessons आप यहां पर एक्सप्लोर कर सकते हैं, जिससे कि आप क्रिएटिव स्किल्स को सीख पाए। आपको अपने प्रोग्रेस को यहां पर track करने को मिल जाएगा और कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऑफलाइन भी आप चाहे तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Skillshare ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग प्रकार की स्किल सीखने को मिल जाती है और अपनी क्रिएटिविटी आप यहां पर डेवलप कर सकते हैं। 

कभी भी और किसी भी टाइम आप यहां पर unlimited classes अटेंड कर सकते हैं। 

Beginners तथा एडवांस्ड दोनों के लिए यहां पर creative topics अवेलेबल हो जाते हैं। 

अपनी कोई भी स्किल को आप यहां पर इंटरएक्टिव लर्निंग के द्वारा नेक्स्ट लेवल में ले जा सकते हैं। 

अपनी अचीवमेंट के लिए आपको यहां पर सर्टिफिकेट भी मिल जाता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Skillshare

2. Great Learning: स्किल सीखने वाला ऐप्स

यह भी एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाला है। Great Learning एप्लीकेशन के द्वारा आप डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, मार्केटिंग जैसी जैसे ढेर सारी स्किल्स को आप डेवलप कर सकते हैं। 

Industry relevant skills को learn करने के लिए यह एक बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है। Industry experts के साथ आपको यहां पर live interaction करने को मिलता है, जिससे कि आप अपनी स्किल्स को बिल्ड कर पाए। 

आपको यहां पर professionals से स्किल सीखने को मिल जाता है और जब आप कोई भी मॉड्यूल कंप्लीट करते हैं, तो उसके लिए आपको यहां पर सर्टिफिकेट मिल जाता है।

इस सर्टिफिकेट को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करने को मिल जाएगा और रिक्रूटर को भी आप यह सर्टिफिकेट भेज पाएंगे। आपको career guidance यहां पर प्राप्त हो जाती है।

एक्सपर्ट्स से आप किस प्रकार से आपको राइट डिसीजन लेना है, अपने लिए कैसे आप best opportunities कर सकते हैं, यह यहां पर सीखने को मिलेगा और कोर्स कंटेंट को आप यहां पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Great Learning ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको 700 से अधिक In-demand कोर्स अवेलेबल हो जाते हैं, जो कि आप फ्री में avail कर पाते हैं। 

फ्री completion certificate आप यहां पर प्राप्त करते हैं और फिर अपने नेटवर्क के साथ उन्हें आप उन्हें आप शेयर कर सकते हैं। 

आपको कोर्सेज की वीडियो यहां पर डाउनलोड करने को मिलती है और फिर आप उन्हें ऑफलाइन वॉच कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Great Learning

ये भी पढ़ें –

> Memes Banane Wale Apps

> सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट

3. Coursea: Skill sikhane wala apps for android

कैरियर स्किल्स को लर्न करने के लिए Coursea भी एक बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप जो भी job आप करना चाहते हैं, उस job से संबंधित स्किल आप सीख सकते हैं। 

इसका मतलब आप जब रेलीवेंट स्किल आप यहां पर सीख सकते हैं और industry standard tools भी आपको यहां पर सीखने को मिल जाएगा। 

इसके अलावा आपको यहां पर ढेर सारी रेंज में industry tailored courses मिल जाते हैं। जब आप यहां पर स्किल सीखना शुरू करते हैं, तो स्पेशलाइजेशन के साथ आप स्पेसिफिक इंडस्ट्री में खुद की स्किल में मास्टर यहां से बन सकते हैं। 

बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री के साथ अपने करियर को आप यहां से एडवांस कर सकते हैं। कॉन्फिडेंस के साथ आप अपने करियर को इस ऐप के द्वारा grow कर पाएंगे, जहां पर आपको अपनी स्किल्स को डेवलप करने को मिल जाएगा। 

आपको ऑफलाइन कोर्स के लिए यहां पर वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाएगा और वीडियो सबटाइटल की सुविधा भी आपको यहां पर अलग-अलग भाषा में मिल जाती है। 

बात करें कि, आप यहां पर क्या-क्या सीख सकते हैं, तो कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, बिजनेस जैसे अनेकों कोर्सेज की सुविधा यह ऐप आपको देता है। इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Coursea ऐप के फीचर्स: 

विश्व के सबसे बेस्ट लर्निंग एप के द्वारा आप अपने goals को अचीव कर सकते हैं। 

आपको एक्सपर्ट्स से यहां पर सीखने को मिल जाता है और कोई भी job relevant skills आप यहां पर सीख सकते हैं। 

वीडियो को आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिलता है, जिसे आप ऑफलाइन देख पाते हैं और सर्टिफिकेट भी आपको यहां पर कमाने को मिलता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Coursea

4. Udemy: स्किल सीखने वाला ऐप्स

Udemy ऐप आपको ऑनलाइन courses की सुविधा प्रोवाइड करता है, जहां पर आप कोडिंग, पाइथन जैसे अन्य स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं और अपने गोल को आप अचीव कर पाते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको courses को ऑफलाइन ऑनलाइन डाउनलोड करने को मिलता है और फिर इंटरनेट कनेक्शन न होने पर आप उन्हें ऑफलाइन देख पाते हैं। 

इसके अलावा Chromecast की यह ऐप आपको सुविधा देता है, जहां पर आप बड़ी स्क्रीन में कोर्स सीख सकते हैं। डार्क मोड का भी फीचर आपको यह ऐप देता है। 

लर्निंग रूटिंग को आप इस ऐप के push notifications के द्वारा build कर सकते हैं, जिससे कि आप अपने शेड्यूल को सेट कर पाए। अपनी लर्निंग को आपको यहां पर maximise करने को मिलता है। 

इसके लिए आपको यहां पर notes भी ऐड करने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही in-course quiz भी आप यहां पर ले सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप QnA सेशन भी ज्वाइन कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Udemy ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप पहले स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं, फिर आप उन्हें लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। अपने गोल को आप यहां पर अचीव कर पाते हैं।

लगभग 3500 से अधिक टॉपिक में आप यहां पर स्किल सीख पाते हैं। 

Real world experts से आपको यहां पर स्किल सीखने को मिलती है और कहीं से भी आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से स्किल को डेवलप कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Udemy

5. Geekforgeeks: Skill sikhane wala apps free

आप अगर कोडिंग स्किल सीखना चाहते हैं, तो Geekforgeeks आपको एक coding platform के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर आप new coding skills सीख पाते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको कोड को याद करने के ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं। Basic Data structure से लेकर Advanced Machine learning techniques आप यहां पर सीख पाते हैं।

आपको यहां पर इस ऐप के ट्यूटोरियल द्वारा कोडिंग सिखाई जाती है। Problem sets यह ऐप आपको देता है, जिसके द्वारा आप अपनी कोडिंग स्किल्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपनी स्किल को आप इंप्रूव कर पाते हैं। 

Quiz भी आप यहां पर दे सकते हैं, जहां पर आप अपनी नॉलेज को टेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन में कम्युनिटी सपोर्ट का आपको सपोर्ट मिल जाता है।

इसके इस्तेमाल से आप लोगों की हेल्प कर सकते हैं या फिर अपने डाउट भी आप पूछ पाते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Geekforgeeks ऐप के फीचर्स: 

जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो demo tracks आप यहां पर वॉच कर सकते हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आप यहां पर अपडेटेड रहते हैं।

Learning courses को आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप उन्हें ऑफलाइन वॉच कर पाते हैं। 

अपने इंटरेस्ट के अनुसार feed को आप यहां पर personalise कर सकते हैं और किसी भी कोड को आप यहां पर कंपाइल और run आसानी से कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Geekforgeeks

6. LinkedIn learning: स्किल सीखने वाला ऐप्स

एक ऐसे ऐप के रूप में LinkedIn learning ऐप आपको मिलता है, जहां पर In-demand buisness आप सीख सकते हैं। इसके लिए टेक्निकल के साथ creative स्किल भी आपको यहां पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट से सीखने को मिल जाती है। 

बात करें इस ऐप की courses की, तो 16000 से अधिक कोर्स आपको यहां पर बिजनेस, टेक और क्रिएटिव स्किल में देखने को मिल जाते हैं और courses के लिए रिकमेंडेशन भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं। 

Offline viewing के लिए आप यहां पर कोर्स को डाउनलोड कर सकते हैं। तथा कोर्स आप यहां पर guided learning experience प्राप्त करने के लिए एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

इसके अलावा कोर्स को आप बाद में देखने के लिए watch later में भी कर सकते हैं। आपको यहां पर entire course या इंडिविजुअल वीडियो देखने को मिल जाती है। 

अपने नेटवर्क के साथ आप यहां पर कोर्स को शेयर कर सकते हैं और linkedin profile पर जब आप कोई कोर्स कंप्लीट करते हैं, तो वहां पर सर्टिफिकेट ऐड कर दिया जाता है। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने लीडरशिप स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं, कम्युनिकेशन स्किल और बिजनेस स्किल आप यहां पर सीख पाते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

LinkedIn learning ऐप के फीचर्स: 

Recommend Courses आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिल जाते हैं और एक्सपर्ट से द्वारा क्रिएट किए गए कोर्स आपको यहां पर देखने को मिलते हैं। 

आप कोर्स को यहां पर ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और आपको linkedin profile पर यहां पर सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो जाता है। 

दूसरे लर्नर्स के साथ आप यहां पर स्किल सीखते वक्त डिस्कस कर सकते हैं और ढेर सारे courses सुविधा यह ऐप आपको देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: LinkedIn learning

7. Learn app development: Skill sikhane wala apps free download

आप अगर अपनी स्किल्स को बिल्ड करना चाह रहे हैं, तब Learn app development एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको यहां पर flutter, Swift इत्यादि जैसे कोर्सेज की सुविधा मिल जाती है और native languages सीखने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

Widget को बिल्ड करना, लेआउट, gestures को बिल्ड करना इत्यादि भी यहां से आपको सीखने को मिल जाता है और audio annotations भी आपको यहां पर हर एक कोर्स का देखने को मिल जाएगा।

कोर्सेज की प्रोग्रेस को आप यहां पर स्टोर कर सकते हैं। यहां पर जो भी course क्रिएट किए गए हैं, वह गूगल एक्सपट्र्स द्वारा क्रिएट किए जाते हैं।

आपको यहां पर जब आप कोई भी कोर्स कंप्लीट करते हैं, तो फिर उसके लिए आप सर्टिफिकेट भी यहां पर प्राप्त करते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Learn app development ऐप के फीचर्स: 

मोबाइल एप डेवलपमेंट के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर ढेर सारे courses से आप अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं। 

कोर्सेज को आप यहां पर कंप्लीट करने पर सर्टिफिकेट भी प्राप्त करते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Learn app development

Also Read-

> मोबाइल चार्ज करने वाला ऐप

> घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे app

> फोन बेचने के लिए कौन सा ऐप है

> रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा डाउनलोड

FAQ: स्किल सीखने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे गए सवाल 

स्किल सीखने वाला ऐप क्या है?

यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई है, वह सभी स्किल सीखने वाला ऐप है और बात करें स्किल स वाला ऐप क्या है, तो जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की स्किल सीखने को मिलती है, उन्हें स्किल सीखने वाला ऐप्स कहा जाता है।

इन एप्लीकेशन से हमें क्या फायदा हो सकता है?

आप इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जो भी जॉब करना चाह रहे हैं, उस जॉब से रिलेटेड skill लाभ सीख सकते हैं और और उस skill में आप खुद को मास्टर कर सकते हैं।

क्या इन एप्लीकेशन से job मिल जाती है?

अगर आप इन एप्लीकेशन के द्वारा अपनी स्किल्स को डेवलप कर लेते हैं, तो इसके बाद जरूरत होगी तो आपको जॉब के लिए अप्लाई करने की,और जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आप सर्टिफिकेट भी वहां पर ऐड कर सकते हैं। ऐसा करने से हो सकता है कि, रिक्रूटर को आपका सर्टिफिकेट पसंद आ जाए।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको स्किल सीखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप जब रेलीवेंट स्किल को सीख कर खुद को आप मास्टर कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ नई जानकारी मिली होगी, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।

5/5 - (1 vote)