कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स? 1 साल की कॉल हिस्ट्री पाएं

Last Updated on 1 May 2024

दोस्तों क्या आप कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स की खोज में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही Call Details Nikalne Wala Apps के बारे में जानकारी मिलने जा रही है।

मेरी हमेशा से यही आदत रही है कि, जब भी मैं किसी को कॉल करता हूं, तो call करने के बाद मैं कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देता हूं। क्योंकि मुझे अपने फोन के स्टोरेज को सेव रखना होता है।

एक बार किसी कारणवश मुझे एक व्यक्ति की कॉल डिटेल्स फाइंड करनी थी। लेकिन मैं तो कॉल हिस्ट्री को पहले ही डिलीट कर चुका था।

ऐसे में मुझे बहुत परेशानी हुई। इसके लिए मैंने इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर सर्च किया, तो मुझे वहां पर कुछ एप्स दिखाई दिए।

मैंने जब ऐसे एप्स का इस्तेमाल किया, तो मैं कॉल हिस्ट्री को find करने में सफल हो पाया। और उसके बाद मैंने कुछ ऐसे ही रोचक एप्स की लिस्ट क्रिएट की है।

वही एप्स की लिस्ट आज अब आपके साथ शेयर करेंगे। ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> Video देखने वाला Apps डाउनलोड करे

> बिहार मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने वाला ऐप्स

किसी भी Number की Call Details कैसे निकाले 2024?

दोस्तों आपको भी कभी ना कभी कॉल डिटेल्स निकालने की आवश्यकता पड़ गई होगी। आपको इसके लिए बहुत परेशानी का सामना भी करना पड़ा होगा।

लेकिन अब आपको ऐसे परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होगी। आज हम आपको बेस्ट एप्स के बारे में यहां पर जानकारी देंगे ,जहां से आप आसानी से कॉल डिटेल्स फाइंड कर सकेंगे। चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं।

1. Call history app: कॉल डिटेल ऐप

Call history app कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे बढ़िया ऐप

Call history app ऐप की हेल्प से आप सभी सिम enquiry प्राप्त कर सकते हैं। और कॉल हिस्ट्री find करने के लिए इस आप सुपरहिट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की हेल्प से आप यह फाइंड कर सकते हैं कि, किस telecom ऑपरेटर के मोबाइल नंबर से आपको कॉल आया है। इसके अलावा यह आपको telecom location भी शो करता है

यह incoming call के दौरान भी आप sim प्रोवाइडर इस ऐप की हेल्प से देख सकते हैं। इससे आपको मोबाइल नंबर की डिटेल्स call log में देखने को मिल जाती है।

यहां से आप specific operations जैसे मैसेज, रिचार्ज, नेट बैलेंस इंक्वायरी, खुद का नंबर Search करना और कस्टमर केयर नंबर find करना आप कर सकते हैं।

बात करें कि यह ऐप किस-किस टेलीकॉम ऑपरेटर को सपोर्ट करता है। ऐसे में एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, टाटा डोकोमो बीएसएनएल और एयरसेल जैसी कंपनियां को यह सपोर्ट करता है।

बात करें इस ऐप की तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Call history app ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आप किस ऑपरेटर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं, वह यहां पर आप सेट कर सकते हैं।

आपको यहां पर आसानी से sim enquiry करने को मिल जाती है।

यहां पर आप किस प्रकार से आप call history जान सकते हैं। और क्या-क्या यूएसएसडी कोड आपके लिए important है, यह आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।

किस प्रकार से आप एयरटेल या दूसरी अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स की कॉल डिटेल देख सकते हैं, यह आप यहां पर देख सकेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call history app

2. Call history: any number deta: कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स

Call history से कॉल रिकॉर्ड करें मैनेज

आप Call history: any number deta ऐप की हेल्प से अपने डाटा के records को manage कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स की help से अपने कॉल हिस्ट्री को forever अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

आपको category wise इन्हें लिस्ट करने को भी मिल जाएगा। इसके अलावा यहां पर आपको advanced search option मिल जाता है। इसकी हेल्प से आप अपने डाटा को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

इसके साथ ही किसी भी नंबर की डिटेल को यहां पर आप प्राप्त कर पाते हैं। और आप यहां पर excel file में कॉल को export कर सकते है।

इसके अलावा आप यहां से अपने logs को बैकअप कर सकते हैं। और उन्हें आप रिस्टोर कर सकते हैं।

यहां पर आपको स्टैटिसटिक्स पेज मिल जाता है, जिस पेज में आप अपने कॉल जो भी आप रिसीव करते हैं, या फिर डायल करते हैं। ऐसे में उनके बारे में इनसाइट्स प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा ऑटोबैकअप की सुविधा यहां पर आपको मिल जाती है। इससे आप अपनी कॉल हिस्ट्री को सेव कर सकते हैं।

इससे आप अगर भविष्य में कभी भी इस ऐप को फिर से इंस्टॉल करते हैं। ऐसे में आसानी से आपको आपके कॉल डिटेल्स यहां पर प्राप्त हो जाएगी।

इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप में आपको फेक कॉल का ऑप्शन मिल जाता है। इससे आप किसी दूसरे नंबर के साथ swap कर पार्टिकुलर कॉल कर सकते हैं।

बात करें इस ऐप की तो 3.3 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।



Call history: any number deta ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको सभी प्रकार के कांटेक्ट details प्राप्त हो जाते हैं। और आप यहां से कॉल भी कर सकते हैं।

Dialled contact आप यहां पर देख सकते हैं। और call back की सुविधा आपको यहां पर मिल जाएगी।

आप यहां पर मैसेज को चेक कर सकते हैं। तथा मैसेज type करने को भी आपको यहां पर मिल जाएगा।

आप आसानी से इस ऐप के smooth user interface की हेल्प से आसानी से कॉल कर सकते हैं, साथ ही आपको यहां पर लोकेशन के द्वारा नंबर फाइंड करने को मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call history: any number deta

ये भी पढ़ें-

> Gaane डाउनलोड करने वाला ऐप्स

> Train Dekhne Wala Apps डाउनलोड

3. Call log analytics, call notes; कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री

Call log analytics, call notes वाले कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स से unlimited records को सेव करें

आप Call log analytics, call notes एप के द्वारा अपने कॉल डाटा को ट्रैक कर सकते हैं। आपको यहां पर अपने कॉल डाटा के unlimited records को सेव करने का फीचर मिलता है।

आप यहां पर ड्यूरेशन के अनुसार कॉल को analyze कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको date, range और call type के रूप में एडवांस filters मिल जाते हैं।

इस ऐप का आप इस्तेमाल dialer के रूप में भी कर सकते हैं। यहां पर आपको speed dial के लिए फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को ऐड करने को मिल जाता है।

इसके अलावा जो भी आपके frequently contacted नंबर होते हैं, आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। यह ऐप dual-sim और मल्टी सिम सपोर्ट करता है।

यहां पर आपको अपने कांटेक्ट को सर्च करने को मिल जाता है। आप यहां पर कॉल overview, summary और स्टैटिसटिक्स देख सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने कॉल पर यहां से tags ऐड कर सकते हैं। आपको कॉल नोट्स का फीचर यहां पर मिल जाता है।

Call notes की हेल्प से आप अपने कॉल्स के दौरान नोट्स ऐड कर सकते हैं। और आपको यहां पर Notes को search कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप नोट्स में फिल्टर ऐड कर सकते है। और स्टार तथा unstar भी आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाता है।

आप यहां से अपनी कॉल लॉग डाटा को export कर सकते हैं। यहां से आप unlimited record export करने में सफल रहेंगे।

आप यहां पर CSV या फिर Excel format में अपने कॉल लॉग डाटा को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पर आपको गूगल ड्राइव पर भी कॉल लॉग डाटा को automatically पिकअप करने को मिल जाएगा।

5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Call log analytics, call notes ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको अपने calls को एनालाइज करने को मिलता है। और एक डिफॉल्ट फोन ऐप के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

अपने कॉल्स को आप सीएसवी या फिर excel फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। और आपको अपने कॉल का अनलिमिटेड बैकअप करने को भी यहां पर मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call log analytics, call notes

4. Call history of any number: कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स

Kisi bhi prakar ki call details nikale Call history of any number app se

Call history of any number ऐप के द्वारा भी आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री को जान सकते हैं। आपको यहां पर dialled, received और मिस्ड कॉल के based पर कॉल्स को फिल्टर करने को मिल जाता है।

इसके साथ ही एक किसी भी specific contact के लिए आप सभी logs को डिलीट कर सकते हैं। अपने कांटेक्ट को आप यहां पर access कर सकते हैं।

Unknown नंबर के लिए आपको यहां से क्विक कॉल करने का फीचर मिल जाता है। आपको यहां पर कॉन्टेक्ट्स भी ऐड करने को मिल जाता है। तथा यहां पर आप कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

अपने मैसेजेस को आपको यहां पर चेक करने को मिल जाता है। तथा आपको यहां पर operator को भी फाइंड करने को मिल जाता है।

आप यहां पर imported calls को सेव कर सकते हैं तथा अपने कॉल लॉग डाटा को आपको यहां पर एक्सपोर्ट करने को भी मिल जाता है। तथा s.m.s. डिटेल्स भी आप यहां से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको सिक्योरिटी फीचर मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से आप किसी भी यूजर्स के डिटेल्स को डिटेक्ट कर सकते है।

इस प्रकार से 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप हमेशा के लिए कॉल हिस्ट्री को सेव कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Call history of any number ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल और हिस्ट्री प्राप्त करनेकी help मिल जाती है।

आपको यहां पर अपने ईमेल पर किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।

आपको यहां पर सिंपली कोई भी नंबर टाइप करना है। और आप हिस्ट्री प्राप्त कर सकेंगे।

आप आईडी के साथ साथ नाम और address भी यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call history of any number

5. Callyzer: कॉल डिटेल रिकॉर्ड

Call history restore karne ke liye Callyzer app ka istemal

आपको यहां पर फ्री में अपने कॉल डाटा को बैकअप करने को मिलता है; और आप call history रिस्टोर भी कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव पर भी इस एप के द्वारा डाटा को auto backup और रिस्टोर करने को मिल जाता है।

यहां पर आपको optimized call summary देखने को मिलती है। आपको यहां पर कॉल रिपोर्ट्स को export करने को भी मिल जाता है। और आप कॉल लॉग्स को excel या फिर CSV format में यहां से एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर कांटेक्ट लिस्ट को भी आसानी से एक्सेस करने को मिल जाता है। इसके साथ ही आप यहां से कांटेक्ट को पिक कर सकते हैं।

आपको यहां पर एडवांस्ड फिल्टर भी मिल जाते हैं, जिससे कि आप अपने कॉल लॉग्स को आसानी से find out कर सकें। और cloud backup का फीचर भी आपको यहां पर मिल जाता है।

लेकिन यह फीचर आपको तब मिल पाएगा जब आप इस ऐप का प्रीमियम वर्जन लेते हैं। आपको यहां पर हर एक कॉल में नोट्स ऐड करने को मिल जाते हैं।

1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप unique और connected कॉल भी देख पाएंगे। बात करें इस ऐप की तो 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आपको यह इस्तेमाल करने को मिलता है।

Callyzer ऐप के फीचर्स:


आपको इस एप के द्वारा contacts reports को एक्सेल फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने को मिलता है।

यहां पर आप efficient call analysis जान सकते हैं। तथा स्मार्ट कॉल हिस्ट्री भी आपको यहां पर जानने को मिल जाती है।

हर एक कॉल का आपको यहां पर anti पैरालिसिस देखने को मिलता है। तथा आपको यहां पर कॉल को कंपेयर करने को भी मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Callyzer

6. Phone + contacts & calls: Call Details Nikalne Wala Apps

Phone + contacts & calls se call histry ko Karen backup

आपको Phone + contacts & calls एप के द्वारा कॉल हिस्ट्री को बैकअप करने को मिल जाता है। तथा कॉन्टेक्ट्स को भी आप कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स से आसानी से backup कर सकते हैं।

आपको डबल कांटेक्ट को भी यहां पर compound करने को मिलता है। तथा आप यहां पर जो भी फोटोस कांटेक्ट होते हैं, वह देख सकते हैं।

इसके अलावा अननोन फोन नंबर के लिए आपको यहां पर standard picture भी सेलेक्ट करने को मिल जाती है। आप यहां से previously recording video greeting को सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा हर एक कॉल्स के साथ आपको यहां पर fast action देखने को मिलता है। आप यहां पर id subscriber भी फाइंड कर सकते हैं।

आपको इस एप के द्वारा अपने कॉल्स को protect करने को मिलता है। आप यहां से इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की जैसी एक अच्छी यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Phone + contacts & calls ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको अपने कांटेक्ट के अलावा कॉल हिस्ट्री को भी बैकअप करने को मिल जाता है।

आप यहां पर अपने कॉल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। तथा आपको यहां पर कांटेक्ट को डिलीट करने को भी मिल जाता है।

आप यहां पर आसानी से किसी भी कॉल की हिस्ट्री को जान सकते हैं। और एक कॉलिंग ऐप के रूप में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप को करें डाउनलोड: Phone + contacts & calls

Also Read-

> बर्थडे वीडियो मेकर ऐप

> बेस्ट स्लो मोशन एप

> फ्री में मैच देखने वाला एप्स

> आधार कार्ड डाउनलोड

FAQ: कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

किस प्रकार से हम किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं?

अगर आप भी कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए simply आपको हमारे द्वारा बताए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा और ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से किसी की भी कॉल डिटेल्स को find कर सकेंगे।

क्या हम ऑनलाइन कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं?

आपको ऑनलाइन ही कॉल डिटेल्स फ्रेंड करने को मिलता है। ऐसे में आप अपनी इंटरनेट कनेक्शन की हेल्प कॉल डिटेल्स find कर सकते हैं।

हम कैसे कॉल डिटेल्स को डाउनलोड कर सकते हैं?

आपको कॉल डिटेल्स निकालने के लिए basicaly excel में कॉल डिटेल्स को एक्सपोर्ट करने को मिलता है। हालांकि कुछ एप्स में आपको CSV format में भी कॉल डिटेल्स find करने को मिल जाएगी।

सलाह

अगर आप भी कॉल डिटेल्स निकालना चाह रहे थे, तो आप हमारे बिना बताए गए किसी भी कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स की हेल्प ले सकते हैं और आसानी से आप कॉल डिटेल्स को फाइंड कर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

उम्मीद है कि, आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।

5/5 - (1 vote)