लाइव मैच देखने वाला ऐप्स? इन ऐप्स में फ्री में आएगा लाइव क्रिकेट

Last Updated on 4 April 2024

दोस्तों क्या आप लाइव मैच देखने वाला ऐप्स? ढूंढ रहे हैं, तब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज Live Match Dekhne Wala Apps के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

अक्सर हर किसी को मैच देखने का शौक होता है। चाहे वह क्रिकेट हो, फुटबॉल हो, या चाहे कोई भी स्पोर्ट्स का मैच हो। पहले तो लोग टीवी में मैच देख लिया करते थे।

जब से टीवी का चलन धीरे धीरे खत्म हुआ है, लोग स्मार्टफोन में ही मैच देखना पसंद करते है। क्योंकि वह स्मार्टफोन के द्वारा कहीं भी और किसी भी टाइम मैच देख सकते हैं।

ऐसे में दिक्कत यह होती है कि, मैच किस ऐप से देखें यह समझ नहीं आ पाता है। इसलिए आप भी उन्हीं लोगों में से एक है, तब आपको यहां पर हम मैच देखने वाले एप्स के बारे में जानकारी देंगे, तो शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> ट्रेन देखने वाला ऐप्स चाहिए

> हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना ऐप डाउनलोड

Page Contents show

फ्री में आईपीएल देखने वाला 9 + बेस्ट ऐप्स?

Live match dekhne wala apps

वैसे तो मैच देखने के लिए थर्ड पार्टी एप्स बहुत सारी संख्या में मौजूद है। लेकिन आप लीगल एप्स से भी आसानी से लाइव मैच देख सकते हैं।

यहां पर हमारी कोशिश यही रहेगी कि, आप को सबसे बेहतरीन live match dekhne wala apps? के बारे में जानकारी दी जाए। चलिए अब बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं।

1. Fancode: लाइव मैच देखने वाला ऐप्स

Apni manpasand quality mein dekhen India ke live match fancode app par

Fancode एप्लीकेशन में पहले तो मैच नहीं दिखाई जाते थे। लेकिन अब इस एप्लीकेशन का craze इस कदर बढ़ चुका है कि, यहां पर लोग क्रिकेट के मैच तो देखते हैं, साथ ही स्पोर्ट्स के अन्य इवेंट भी यहां पर लाइव देखे जा सकते हैं।

क्रिकेट की बात करें, तो यहां पर अलग-अलग टूर्नामेंट आपको दिखाए जाते हैं, जहां पर आप एशिया कप देख पाएंगे।

इसके अतिरिक्त भारत का विदेशी दौरा भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा। हालांकि फुटबॉल के tournament जैसे फीफा cup, महिला विश्व कप भी आप यहां पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

आपको यहां पर ball by ball लाइव मैच की कमेंट्री पढ़ने को मिल जाती है, साथ ही मैच की प्रीव्यू की साथ वीडियो highlights आप यहां पर देख सकते हैं।

आपको यहां पर अपनी फेवरेट प्लेयर की exclusive न्यूज़ के साथ-साथ एक्सक्लूसिव वीडियोस भी देखने को मिल जाती है।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fancode ऐप के फीचर्स:

जब आप match Miss कर देते हैं, तब आप इंस्टेंट मैच हाइलाइट्स पर देख सकते हैं।

मैच अपडेट्स को भी यहां पर आपको फॉलो करने को मिल जाता है और sports merchandise के लिए आप चाहे, तो यहां पर शॉपिंग भी कर सकते हैं।

Dark mode का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और मैच इनसाइट्स के साथ-साथ एनालिसिस भी आप यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fancode

2. Cricbuzz: फटाफट पाएं क्रिकेट मैच के scores

Cricket ke sabhi matchon ke live score ke liye cricbuzz app hai helpful

Cricbuzz यह एक अच्छा लाइव मैच देखने वाला ऐप्स है। यह ऐप लाइव मैच देखने के लिए तो नहीं बनाया गया है। लेकिन यह भी आपके बहुत काम आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको यहां पर क्रिकेट के लाइव स्कोर देखने को मिलते है।

खास बात इसकी यह है कि, आप इसकी वेबसाइट पर भी क्रिकेट के लाइव स्कोर देख सकते हैं। इस ऐप में भी आप लाइव स्कोर देख सकते हैं।

इसके अलावा खास बात यह देखने को मिलती है कि, दुनिया भर में कितने भी क्रिकेट के मैच चल रहे हो, सभी के sports score आप यहां पर देख सकते हैं।

मैच की कमेंट्री भी आपको यहां पर ball by ball पढ़ने को मिल जाती है। आप अगर किसी player के बारे में जानना चाहते हैं, तब इस एप के द्वारा आप हर एक प्लेयर के बारे में डाल सकते हैं। यानी उसका करियर के बारे में आप जानकारी पता कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको यहां पर match के दौरान जो भी इंपॉर्टेंट facts होते हैं या फिर जो भी रिकॉर्ड बनते हैं, वह भी देखने को मिल जाते हैं।

इसके अतिरिक्त मैच के preview और review भी आप यहां पर देख सकते हैं। हर प्रीव्यू और रिव्यू यहां पर experts द्वारा बताए जाते हैं।

इस 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स प्राप्त हैं, तो 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Cricbuzz ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको क्रिकेट मैच के live score के साथ-साथ न्यूज़ और वीडियोस भी देखने को मिल जाती है, जो कि आप अपने फिंगर्टिप्स पर प्राप्त करते हैं।

Exclusive articles भी आपके यहां पर पढ़ सकते हैं और originals आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।

आप इस ऐप के इंटरनेशनल, T20 लीग और डोमेस्टिक matches को फॉलो कर सकते हैं, यानी आपको सभी मैचों की scores यहां पर देखने को मिल जाएंगे।

रैंकिंग, रिकॉर्ड और पॉइंट टेबल देखने के लिए भी यह ऐप आपके बहुत काम आएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Cricbuzz

ये भी पढ़ें –

> फोटो खींचकर उत्तर बताने वाला ऐप

> प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप डाउनलोड करें

3. Jio tv: मुफ्त में मैच देखने वाला ऐप

IPL ke alava or bhi match dekhne ke liye jio TV aapke bahut kam a sakta hai

आप में से बहुत लोग Jio tv ऐप को मूवी देखने के लिए इस्तेमाल करते होंगे, या सीरियल देखने के लिए इस्तेमाल करते होंगे।

लेकिन स्पोर्ट्स भी आप यहां पर लाइव देख सकते हैं और क्रिकेट की भी live streaming आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, बास्केटबॉल इत्यादि के मैच यहां पर देख सकते हैं।

इसके साथ ही अलग-अलग स्पोर्ट्स के events भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। इसके अतिरिक्त jio sport चैनल्स पर आप एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स भी देखने में सफल रहते हैं।

इंटरटेनमेंट की बात करें, तो यहां पर आप अपनी favourite movies देख सकते हैं, साथ ही favourite serials को यहां पर देखने को मिल जाते हैं।

आप यहां पर जो भी टीवी चैनल देखने को मिलते हैं, उसका 7 दिनों का catch up आप यहां पर देख सकते हैं, साथ ही आप स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ Highlights भी आप देख सकते हैं।

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है

Jio tv ऐप की फीचर्स:

यह एक top entertainment ऐप की लिस्ट में है, जहां पर आप म्यूजिक, स्पोर्ट्स, गेम्स इत्यादि प्राप्त करते हैं।

1000 से अधिक चैनल्स यहां पर अवेलेबल है, जिनमें 15 से अधिक languages में आपको चैनल मिलते हैं।

आप अपनी फेवरेट कंटेंट को यहां पर सेव भी कर सकते हैं, साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे इवेंट्स की आपको यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाएगी।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Jio tv

4. Cricket Australia Live; Australia के सभी मैच देखने वाला ऐप

Australia ki purush team aur mahila team ke Australia mein hone wale matches dekhen yahan per

क्रिकेट के फैन अगर आप हैं, तब आपको कोई भी मैच हो, इससे इत्तेफाक नहीं रहता होगा। ऐसे में Cricket Australia Live आपके लिए बहुत अच्छा लाइव मैच देखने वाला ऐप्स रहने वाला है।

आप इस ऐप में इन Australia के सभी मैच देख सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ही मैच आप यहां पर देख सकते हैं। आप ऑस्ट्रेलिया के महिला टीम के साथ साथ पुरुष टीम के मैच यहां पर लाइव देख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको यहां पर क्रिकेट के लाइव scores भी जानने को मिल जाता है, साथ ही मैच की पूरी coverage आप यहां पर देख सकते हैं और वीडियो है।

ऑस्ट्रेलिया और ऑल ओवर world की ब्रेकिंग न्यूज़ आपको यहां पर पढ़ने को मिल जाती है। Chromecast की सुविधा आपको यहां पर अब अवेलेबल हो जाती है।

इसकेे साथ ही आपको रेडियो के द्वारा भी इस ऐप में लाइव कमेंट्री सुनने को मिल जाएगी। इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इसे प्ले स्टोर पर प्राप्त है।

Cricket Australia Live एप के फीचर्स:

यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का एक offical ऐप है, जहां पर आपको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सभी संबंधित न्यूज़ पढ़ने को मिल जाती है।

आप यहां पर मैच की streaming तो देख ही सकते हैं, साथ ही लाइव स्कोर भी आपको यहां पर हर एक मैच के देखने को मिल जाते हैं।

आपको international matches के अलावा T20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग भी इस एप के द्वारा देखने को मिल जाएगी।

आप चाहे तो अपने होमस्क्रीन में इस ऐप की widgets भी ऐड कर सकते हैं, जिससे कि आप लाइव स्कोर और ब्रेकिंग न्यूज़ बिना ऐप खोलें प्राप्त कर सके।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Cricket Australia Live

5. VuSport: लाइव मैच देखने वाला ऐप्स

हाई क्वालिटी में क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए VuSport ऐप है helpful

क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए VuSport ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप high quality में क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

इसके साथ ही फुटबॉल के अगर आप fan है, तब फुटबॉल के लाइव मैच भी आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर हर एक player और टीम के stats देखने को मिल जाते हैं।

Explainer video भी यहां पर आप देख सकते हैं। आप यहां पर पुरुषों के क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग तो देख ही सकते हैं, साथ ही महिलाओं के भी T20, ओडीआई, टेस्ट क्रिकेट इत्यादि की लाइव स्ट्रीमिंग आप यहां पर देख सकते हैं।

आपको यहां पर बैटिंग और बॉलिंग के statistics भी जानने को मिल जाते हैं, साथ ही आप fantacy के प्रीव्यू भी आप जान सकते हैं और मैच के प्रीव्यू भी आपको यहां पर जानने को मिल जायेंगे।

लाइव मैच वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर जब आप जाएंगे, तो पाएंगे कि 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

VuSport ऐप के फीचर्स:

फेंटेसी क्रिकेट अगर आप खेलना पसंद करते हैं, तब उसके लिए प्रीव्यू आप यहां पर देख सकते हैं। और फ्री में फेंटेसी टीम आप यहां पर प्राप्त करते हैं।

क्रिकेट के लाइव स्कोर आप यहां पर देख सकते हैं और हर एक events को आपको यहां पर जानने को मिल जाता है।

फुटबॉल के भी scores और अपडेट आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं और फुटबॉल के एक्शन आप यहां पर 24 * 7 कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: VuSport

6. BCCI: Cricket की highlights देखने के लिए बेहतर ऐप

भारत के घरेलू मैच और आईपीएल की हाइलाइट्स देखने के लिए BCCI ऐप का करें इस्तेमाल

यह बीसीसीआई का एक ऑफिशियल ऐप है और इस ऑफिशियल ऐप में आपको क्रिकेट के लाइव मैच तो नहीं देखने को मिलते हैं।

लेकिन तब भी बहुत काम आपके यह आ सकता है। क्योंकि आपको यहां पर क्रिकेट के scores देखने को मिल जाते हैं और कमेंट्री भी आप यहां पर लाइव ball by ball प्राप्त करते हैं।

इसके अतिरिक्त हर एक मैच जो भी भारत में होते हैं, उनकी वीडियो हाइलाइट्स आप यहां पर देख सकते हैं और scores भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे।

भारत में जो भी डोमेस्टिक क्रिकेट होती है, उसकी coverage भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। भारतीय टीम के fixtures, रिजल्ट और मैच रिपोर्ट आप यहां पर देख सकते हैं।

इसके साथ ही exclusive interview के अलावा ब्रेकिंग न्यूज़ आपको यहां पर पढ़ने को मिल जाएगी। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

BCCI ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको क्रिकेट लाइव स्कोर देखने को मिलते हैं और commentary भी आप यहां पर देख सकते हैं।

आप यहां पर भारत के इंटरनेशनल मैच के अलावा domestic mathces की हाइलाइट्स देखने को मिल जाते हैं।

आईपीएल के स्कोर के साथ आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे तथा आप यहां पर रिजल्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: BCCI

7. Jio cinema: लाइव मैच देखने वाला ऐप्स

आईपीएल बिल्कुल मुफ्त में देखने के लिए जिओ सिनेमा एप का इस्तेमाल करना है फायदेमंद

Jio cinema ऐप भी पहले क्रिकेट मैच के लिए उतना फेमस नहीं था। लेकिन जब से jio cinema के पास आईपीएल के media rights आए हैं, तब से लोग अब जिओसिनेमा पर ढेर सारे क्रिकेट के मैच देख पाते हैं।

जैसा कि हमने आईपीएल का जिक्र किया, तो यहां पर अब आपको फ्री में आईपीएल के मैच देखने को मिल जाते हैं। हालांकि यहां पर quality high रहती है। लेकिन फ्री होने के साथ ही यह आपके लिए अच्छा ऐप है।

अब आईपीएल के साथ-साथ इस ऐप में आपको ढेर सारे T20 लीग के मैच की live streaming देखने को मिल जाती है, साथ ही फुटबॉल, हॉकी जैसे टूर्नामेंट की भी अब यहां पर आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हर एक मैच के बाद instant Highlights एप में ऐड कर दी जाती है, जो कि आप फ्री में देख सकते हैं और वहां पर आपको अब quality भी सिलेक्ट करने को मिल जाएगी।

लाइव मैच के अलावा यहां पर आप और भी ढेर सारे content देख सकते हैं। जैसे आप अपनी फेवरेट मूवी देख सकते हैं, या फिर सीरियल भी आप यहां पर देख सकते हैं। 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स इसको प्राप्त है और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग इसे दी गई है।

Jio cinema ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको reality shows देखने को मिल जाते हैं, जो कि आप फ्री में देख सकते हैं और उन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स के लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा आप यहां पर highlights भी देख सकते हैं, जिसमें अपनी मनपसंद क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं।

टॉप रेटेड ओरिजिनल आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं, साथ ही हॉलीवुड मूवीस भी आप यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Jio Cinema

8. Zee5: Live Cricket Match देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे 

दुनिया भर में खेली जाने वाली T20 लीग देखें zee5 एप पर

आपको Zee5 ऐप का नाम देखकर थोड़ा बहुत हैरानी जरूर हो रही होगी। क्योंकि इसमें तो सिर्फ movies और serials ही देखने को मिलते हैं।

लेकिन आपको बता दें कि, अब यहां पर भी आप क्रिकेट के लाइव मैच देख सकते हैं। यह भी लाइव मैच देखने वाला ऐप्स में शमिल है। जैसा कि आपको पता होगा, अब दुनिया भर में इतनी सारी T20 लीग खेली जाती है कि, Zee5 भी इसे Live stream करने में मैदान पर उतर चुका है।

अब यहां पर और भी ढेर सारे matches की स्ट्रीमिंग आपको देखने को मिल जाएगी। आप अगर मूवी देखना पसंद करते हैं, तो मूवी आप यहां पर देख सकते हैं और टीवी के शो भी आप यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि, आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप का प्रीमियम वर्जन भी आप खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको किसी भी प्रकार का ads नहीं देखने को मिलेगा।

बात करें अगर इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।

Zee5 ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको एक से बढ़कर एक मूवीस ऑनलाइन देखने को मिलती है, साथ ही टीवी शो भी आप यहां पर देख सकते हैं।

आपको यहां पर दुनिया भर की T20 लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाएंगी और award winning मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो आप यहां पर देख सकते हैं।

आपको लाइव टीवी पर देखने को मिल जाती है, जिसमें आप favourite tv channel देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Zee 5

9. Amazon prime video: लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स 2024

इंडिया के विदेशी दौरों का लाइव मैच देखे यहां पर

होने को तो Amazon prime video भी एक मूवी ऐप है। यानी एक entertainment ऐप के रूप में यह देखने को मिलता है। लेकिन इसके द्वारा भी आप मैच देख सकते हैं।

आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड में होने वाले सभी मैच आप यहां पर देख सकते हैं और जब भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करती है, तब आपको इस ऐप में इंडिया और न्यूजीलैंड के लाइव मैच देखने को मिल जाते हैं।

आप मैच की Highlights भी यहां पर देखने में सफल रहते हैं और जैसा कि, यह एक इंटरटेनमेंट ऐप है, तो यहां पर आपको मूवीस भी देखने को मिल जाती है।

ओरिजिनल shows भी आप यहां पर देख सकते हैं, साथ ही 9 languages में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जो कि इंडिया की लोकल लैंग्वेज है।

आप यहां पर टीवी शो और मूवीस को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस ऐप को 50 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Amazon prime video ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको अपनी favourite actors को डिस्कवर करने को मिल जाता है। ऐसा कर आप अपने फेवरेट कंटेंट देख सकते हैं।

आपको भारत के न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग इस ऐप में देखने को मिल जाएगी।

आपको हर एक मैच की हाइलाइट्स वहां पर देखने को मिल जाएंगे, साथ ही हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप यहां पर मैच देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Amazon prime video

Also Read –

> नाम रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स

> फ्री ऑनलाइन शॉपिंग ऐप

> गाना सुनने के लिए टॉप ऐप्स

> फोटो साफ करने का ऐप चाहिए

FAQ: लाइव मैच देखने वाला ऐप्स से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

हम कैसे लाइव मैच देख सकते हैं?

लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, तो वहां पर आपको जो भी मैच लाइव चल रहा होगा, उस पर tap करने को मिल जाएगा।

क्या हम फ्री में लाइव में देख सकते हैं?

जी हां, अगर आप फ्री में लाइव मैच देखना चाहते हैं, तब ऐसी भी जिओसिनेमा एप्लीकेशन का आप हेल्प ले सकते हैं और अगर आप फ्री में हाइलाइट्स देखना चाह रहे हैं, तब अन्य एप्लीकेशंस का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईपीएल देखने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करें?

आईपीएल आपको अब सिर्फ जिओसिनेमा एप पर ही देखने को मिलता है। पहले यह आप डिजनी प्लस हॉटस्टार में देखने को मिलता था। लेकिन अब आप जिओसिनेमा पर ही फोन में आईपीएल देख सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको लाइव मैच देखने वाले एप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन लाइव मैच देखने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर आप घर बैठे और किसी भी समय लाइव मैच अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा, तो इस प्रकार की टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

3.7/5 - (3 votes)