जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है? रुको! ये हैं उससे बेस्ट ऐप्स

जेंडर एप्स डाउनलोड 2024

Last Updated on 2 May 2024

क्या आपको जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Xender Apps download karna hai के बारे में यहां पर जानकारी मिलने जा रही है।

जैसा कि आपको पता होगा, बहुत पहले लोग फाइल शेयर करने के लिए जेंडर एप का इस्तेमाल करते थे। लेकिन जब से यह ऐप बंद हुआ है, तब से लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि, इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर किन का इस्तेमाल करें। 

आज जब आप यहां पर है, तब आपको इसके रिप्लेसमेंट एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

हिंदी से संस्कृत में अनुवाद करने वाला ऐप कौन सा है

> कॉलेज के छात्रों के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ ऐप्स

Zender app के वैकल्पिक ऐप्स?

जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है

यहां पर हम जो भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, सभी एप्लीकेशंस फ्री एप्लीकेशंस के तौर पर होगी और वहां से आप किसी भी प्रकार की फाइल को शेयर कर पाएंगे। चलिए अब जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

1. AppShare

अगर आपको जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है, तब जेंडर एप के रिप्लेसमेंट के तौर पर AppShare एक बहुत ही बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है। यहां पर आप बड़ी से बड़ी फाइल बहुत ही जल्दी शेयर कर पाते हैं।

किसी भी फॉर्मेट में फाइल को शेयर करने के अलावा वह फाइल आप यहां पर receive भी करते हैं। खास ऐप बात इस ऐप की यह है कि, यहां पर बिना किसी ads के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह share it के भी अल्टरनेटिव के रूप में आपके लिए काम कर सकता है। जब आप यहां पर फाइल को शेयर करते हैं, तो किसी भी प्रकार के mobile data usage यहां पर नहीं होता है।

यहां पर आप 20 mb/s के साथ फाइल शेयर करने में सफल रहते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

AppShare ऐप के फीचर्स:

बहुत ही सिंपल और आसान तरीके से इस एप्लीकेशन के द्वारा फाइल शेयर की जा सकती है।

ना किसी डाटा और ना किसी इंटरनेट की आवश्यकता यहां पर पड़ती है, जब आप फाइल शेयर करते हैं।

बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ आप फाइल को शेयर कर पाते हैं।

QR code के द्वारा भी आपको यहां पर फाइल शेयर करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: AppShare

2. Copy My Data

जैसा कि Copy My Data ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। यहां से भी फाइल को शेयर किया जा सकता है और जेंडर एप के रिप्लेसमेंट के तौर पर इसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप एक फोन से दूसरे फोन में यहां पर फाइल शेयर कर पाए, इसके लिए QR code को आपको स्कैन करने को मिल जाते हैं।

फेवरेट वीडियो, म्यूजिक, फोटोस इत्यादि आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा। इसके लिए आपको दोनों फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसे same wifi से कनेक्ट करना होगा।

आपको यह ऐप गाइड भी करता है कि, किस प्रकार से आप फाइल को शेयर कर पायेंगे। इस प्रकार से वायरलेस तरीके से QR code से आप किसी भी प्रकार के डाटा को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर पाएंगे।

इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफोन में आप कंटेंट को स्विच कर सकते हैं। 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Copy My Data ऐप के फीचर्स:

सभी प्रकार की फाइल इस एप्लीकेशन की और आप शेयर कर सकते हैं, जिसे आप एक ही tap के साथ ट्रांसफर कर पाएंगे।

Superfast speed के साथ फाइल को यहां पर शेयर किया जा सकता है और यह एक secure तथा reliable ऐप है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Copy My Data

ये भी पढ़ें –

कौन सा ऐप पिक्चर खींचकर सवालों के जवाब देता है

किसी भी question का answer देने वाला app

3. File sender

यहां से भी फास्ट स्पीड के साथ किसी भी फाइल को शेयर किया जा सकता है। इसके लिए आपको File sender एप्लीकेशन डाउनलोड कर जिस फाइल को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं, वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

यह करने के बाद फिर QR code को स्कैन कर send बटन पर क्लिक कर आप फाइल को यहां पर शेयर कर सकते हैं। यह ऐप सभी प्रकार की file type को सपोर्ट करता है।

यहां पर किसी भी तरह की साइज लिमिट नहीं set की गई है। आप बड़ी से बड़ी फाइल आसानी से यहां पर शेयर कर पाते हैं।

आपको किसी भी समय और किसी भी फोन के द्वारा इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से बिना किसी नेटवर्क की फाइल शेयर करने को मिल जाता है। Rocket speed के साथ आप यहां पर फाइल शेयर करने में सफल रहते हैं।

इस प्रकार से इसका इस्तेमाल कर आप फाइल शेयर करने के लिए, ऐप, वीडियो आदि शेयर करने के लिए कर सकते हैं, जो आप बिना किसी इंटरनेट के कर पाएंगे।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स इस एप्लीकेशन को प्राप्त है, जबकि 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

File sender ऐप के फीचर्स:

किसी भी समय और कहीं से भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से ही फाइल शेयर की जा सकती है।

फास्ट ट्रांसफर की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर एक फोन से दूसरे फोन को आसानी से आप कनेक्ट कर पाते हैं।

आपको यहां पर PC पर भी फाइल शेयर करने को मिल जाती है और बिना किसी इंटरनेट के अलग-अलग प्रकार की फाइल आप यहां से शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: File sender

4. Xsender share

Xsender share भी एक अच्छा एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप फाइल, image, video, APK इत्यादि आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Flash speed के साथ आपको यहां पर फाइल को ट्रांसफर करने को मिल जाता है। यहां पर 40Mbps की अधिक स्पीड के साथ आप फाइल शेयर करने में सफल रहते हैं।

इसका मतलब रॉकेट स्पीड के साथ आप कोई भी फाइल दूसरे फोन में सेंड कर सकते हैं। खास बात इसकी यह है कि, यहां पर बड़ी सी बड़ी फाइल तो आप शेयर कर ही पाते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको यहां पर एक ही बार में एक से ज्यादा फाइल शेयर कर देने को मिल जाती है।ऑफलाइन यह सब आप कर पाए, इसके लिए मोबाइल डाटा की ज़रूरत आपको नहीं पड़ती है।

आप यहां पर एक ही tap के साथ फोन के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और फिर आपको फाइल शेयर करने को यहां पर मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन में आपको फाइल शेयर करने के लिए किसी भी प्रकार की QR code को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

4.2 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।

Xsender share ऐप के फीचर्स:

सभी प्रकार की फाइल को आप यहां पर आसानी से शेयर कर पाते हैं। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आपको नहीं होती है।

आपको QR code को स्कैन करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। साथ ही एक ही बार में एक से ज्यादा फाइल आप यहां पर शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Xsender share

5. Max Sender Share File Transfer

बड़ी से बड़ी-बड़ी से बड़ी फाइल Max Sender Share File Transfer एप्लीकेशन के द्वारा शेयर की जा सकती है। जेंडर ऐप्स डाउनलोड के रिप्लेसमेंट के तौर पर आसानी से आपको यहां से फाइल शेयर करने को मिल जाती है।

यहां से फाइल, इमेज, वीडियो, एपीके इत्यादि आप ट्रांसफर कर पाते हैं, जिन्हें आप instantly share कर पाएंगे। इसके लिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल को सेंड कर सकते हैं।

खास बात इस ऐप की है कि, जब आप यहां पर फाइल शेयर करते हैं, ना तो आपको उसके लिए मोबाइल डाटा की आवश्यकता पड़ती है और न हीं आपको ads दिखाई जाती है।

यहां पर स्पीड की बात करें, तो 20 Mbps की स्पीड के साथ आप यहां पर फाइल को शेयर कर पाते हैं और यह एक फ्री एप्लीकेशन के तौर पर आपको इस्तेमाल करने को मिलती है।

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Max Sender Share File Transfer ऐप के फीचर्स:

बिना किसी डाटा यूसेज के साथ यहां पर फाइल को शेयर किया जा सकता है और share की गई फाइल की हिस्ट्री भी आप यहां पर देख सकते हैं।

QR code को स्कैन कर आप यहां पर एक कुछ ही सेकंड में बड़ी से बड़ी फाइल शेयर करने में सफल रहते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Max Sender Share File Transfer

6. EasyShare

बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के EasyShare एप्लीकेशन के द्वारा 60 mbps के साथ बहुत ही फास्ट स्पीड के जरिए आप फाइल शेयर कर पाते हैं।

आप किसी भी टाइम और किसी कहीं से भी इस एप्लीकेशन इस्तेमाल से फाइल का ट्रांसफर करने में सफल रहते हैं। फोटोस से लेकर एप्स तक सभी कुछ आप यहां पर ट्रांसफर करने में सफल रहते हैं।

जब आप फाइल का ट्रांसफर यहां पर करते हैं, तो किसी प्रकार के ऐड यह आपको नहीं दिखाता है। यह सभी एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट करने के अलावा और iOS, windows इत्यादि को भी सपोर्ट करता है।

यह वीवो ऑफिशल एप की तौर परआप इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक data free file transfer app है। Wirless transfer आप यहां से कर सकते हैं।

50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

EasyShare ऐप के फीचर्स:

Instantly यहां पर फाइल को शेयर और ट्रांसफर किया जा सकता है।

आप अपने फोन को यहां से क्लोन भी कर सकते हैं और इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता आपको नहीं होती है।

आप यहां पर सभी प्रकार की फाइल को अच्छे से शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: EasyShare

7. Inshare

Inshare एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है, जिसका नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। यह भारत के सबसे reliable data transfer app और फाइल शेयरिंग एप के रूप में जाना जाता है।

यह सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। जहां से आप किसी भी प्रकार के डाटा को दूसरे फोन में ट्रांसफर करने में सफल रहते हैं। यह आप एक ही tap में सब करने में सफल रहते हैं।

इसका इंटरफेस भी बहुत user friendly है। यहां पर आप अपने द्वारा रिसीव गई गई फोटोस और डिवाइस को डाउनलोड कर सकते हैं।

एक powerful file manager के रूप में इसका इस्तेमाल करने के अलावा आप इस एप्लीकेशन से म्यूजिक, वीडियो, एप इत्यादि फाइल शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इसको दी गई है।

Inshare ऐप के फीचर्स:

सभी प्रकार की फाइल्स जैसे एपीके, वीडियो, फोटोस, म्यूजिक पीडीएफ इत्यादि आप यहां पर शेयर कर सकते हैं।

100% safe एप्लीकेशन के तौर पर आपको यह ऐप इस्तेमाल करने को मिलता है।

आपको यहां पर फाइल को शेयर करने के लिए एक से ज्यादा तरीके मिल जाते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Inshare

Also Read-

ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

BEST Driving Licence चेक करने वाला Apps Download 

फोन साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Android के लिए चेहरा बदलना APK डाउनलोड करें

FAQ: जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है से पूछे गए ज्यादातर सवाल

क्या यह जेंडर के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकते हैं?

जी हां, आप आसानी से इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल जेंडर एप के रिप्लेसमेंट के तौर पर कर सकते हैं, जहां से आप फाइल को शेयर कर सकते हैं।

क्या यहां से सभी प्रकार की फाइल शेयर की जा सकती है?

जी हां, आप कोई भी फाइल हो, चाहे वह एपीके, वीडियो, फोटो, म्यूजिक, गेम, कांटेक्ट, पीडीएफ हो, सभी आप शेयर कर सकते हैं।

क्या फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है?

जी नहीं, आपको बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन की फाइल को ट्रांसफर करने को मिलता है।

हम किस प्रकार से फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे?

इसके लिए आपको दोनों फोन में same एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और फिर QR code को स्कैन आपको करना होगा। इससे पहले आपको यहां पर फाइल को सेलेक्ट करना होता है, जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं। इस प्रकार से आप फाइल शेयर कर पाएंगे।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको जेंडर ऐप्स डाउनलोड करना है के बारे में जानकारी दी है, जिसमें आपको फाइल शेयर करने वाले जेंडर ऐप्स डाउनलोड के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।

5/5 - (1 vote)