कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है? कौन सा सबसे सेफ ऐप है

सबसे सुरक्षित पेमेंट एप्स

Last Updated on 12 April 2024

क्या आप जानना चाहते हैं कि, कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Kaun Sa Payment App Sabse Surakshit Hai के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

देखिए जब पेमेंट की बात होती है और ऑनलाइन पेमेंट का जहां जिक्र होता है, तो वहां पर सेफ्टी और सिक्योरिटी का अहम योगदान होता है।

ऐसे में जब कोई ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो जरूर ऐसे एप्लीकेशंस का लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो सबसे सुरक्षित एप्स होते हैं, तो आज इसी प्रकार के एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर आपको बताया जाएगा।

ये पढ़ें –

> भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप

> सबसे अच्छे यूपीआई पेमेंट मोबाइल एप्प

> भारत में नंबर वन यूपीआई ऐप कौन सा है

सबसे सुरक्षित पेमेंट एप कौन से है?

कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर बताया जाएगा, सभी एप्लीकेशंस सबसे सिक्योर पेमेंट एप्लीकेशंस होगी, जिनका इस्तेमाल आप बेहिचक कर पाएंगे। चलिए अब कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

1. Navi app

वैसे तो Navi app लोन लेने के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन यह ऐ प भी कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है में आता है, जो एक secure app के रूप में आपको देखने को मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप एक UPI I’d क्रिएट कर सकते हैं, जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कभी भी और किसी भी टाइम कर सकते हैं। जब आप पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो वह आप instantly कर पाते हैं।

Guaranteed Security भी यह ऐप आपको देता है। इसके अलावा reliable पेमेंट करने के लिए भी यह एक अच्छा ऐप है।

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप म्युचुअल फंड भी ले सकते हैं, हेल्थ इंश्योरेंस आप ले सकते हैं और cash loan भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको मिल जाएगा।

इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग की इस ऐप को दी गई है।

Navi app ऐप के फीचर्स:

एक फास्ट, secure and reliable app के रूप में यह ऐप आपको मिलता है, जहां से आप पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं।

Instant cash loan लेने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा और हेल्थ इंश्योरेंस भी आप यहां से ले सकते हैं।

कभी भी और किसी भी टाइम इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल से आपको पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Navi app

2. Fi Money

यह भी एक अच्छा पेमेंट एप है, जहां पर आप पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं। Fi Money एक ऐसा ऐप है, जो आपके लिए auto UPI I’d क्रिएट करने की सुविधा देता है।

यहां से फिर आप secure UPI pin जनरेट कर सकते हैं और फिर इस यूपीआई के इस्तेमाल से आप पैसा सेंड या रिसीव कर पाते हैं।

किसी प्रकार की फीस आपसे यहां पर नहीं ली जाती है यानी आपको यहां पर transaction charges नहीं देना पड़ता है।

इसके अलावा आप Zero Balance Savings Account खोल सकते हैं, जो कि आप कुछ ही minutes में खोल पाते हैं और इस प्रकार से यूपीआई पेमेंट आप यहां पर कर पाते हैं।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fi Money ऐप के फीचर्स:

यह ऐप आपको कुछ ही मिनट में सेविंग अकाउंट्स ओपन करने की सुविधा देता है और आप यहां पर इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

पैसा ट्रांसफर करने के अलावा आपको यहां पर payment को ट्रैक करने को भी मिल जाएगा और seamless payment करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने सभी बैंक अकाउंट का बैलेंस भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आपको चेक करने को मिल जाएगा और आप यहां पर कैशबैक भी प्राप्त करते है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fi Money

ये भी पढ़ें –

भारत में किस चैटिंग ऐप का उपयोग किया जाता है

एमबी देखने वाला एप्स एयरटेल 

3. Google Pay

जब सिक्योर पेमेंट एप की बात होती है, तो Google Pay का नाम तो उसमें जरूर आ जाता है। यह एक ऐसा ऐप है, जो लगभग हर भारतीय द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

आप यहां से यूपीआई पेमेंट कर पाते हैं और इसके लिए आपको यहां पर अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं।

मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, या फिर आप यूपीआई आईडी, बैंक ट्रांसफर से पैसा ट्रांसफर यहां पर कर सकते हैं।

आपको यहां पर मोबाइल फोन को रिचार्ज करने को भी मिल जाएगा। अपने बैंक बैलेंस को भी आप यहां पर चेक कर पाते हैं और जब इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हैं, तो आप यहां पर रिवॉर्ड भी प्राप्त करते हैं।

टिकट बुक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड को आप यहां पर लिंक कर इनके इस्तेमाल से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं। इस ऐप को 100 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Google Pay ऐप के फीचर्स:

अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसा ट्रांसफर आप कर सकते हैं, साथ ही बिजनेस के लिए भी पैसा ट्रांसफर आपको यहां पर करने को मिल जाता है।

मोबाइल रिचार्ज आप यहां से कर सकते हैं और monthly bills भी आप चाहे तो इस एप्लीकेशन के द्वारा भर सकते हैं।

आपको गूगल तथा बैंक के से यहां पर सिक्योरिटी मिलती है। यहां पर कैशबैक प्राप्त करने के अलावा आप अपना बैंक बैलेंस भी देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Google Pay

4. OmniCard

पेमेंट करने के लिए OmniCard ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं, जहां पर आप बिना किसी बैंक अकाउंट के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आसानी से तथा सिक्योर पेमेंट करने के लिए यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, सिर्फ तीन सेकंड के अंदर आपको यहां पर यूपीआई आईडी क्रिएट करने को मिल जाती है और फिर आप उस यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से पैसा load कर सकते हैं।

फिर पैसा लोड करने के पश्चात आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। रिचार्ज करने के लिए भी यह एक अच्छा ऐप है, जहां पर अब आपको बिल की पेमेंट करने को भी मिल जाएगी।

यहां पर अगर आप एक employer है, तब आप अपने खर्चों को यहां पर categorise कर सकते हैं और खर्चों के रिकॉर्ड्स को आप यहां पर देख सकते हैं।

इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए कार्ड पेमेंट इत्यादि के अलावा अपने खर्चों को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

OmniCard ऐप के फीचर्स:

यह आपको वॉलेट पर यूपीआई आईडी क्रिएट करने को देता है, जिसके लिए किसी भी बैंक अकाउंट की आवश्यकता आपको नहीं पड़ती है।

आप किसी भी प्रकार की पेमेंट यहां पर आसानी से कर पाते हैं और अपने लिमिट्स को सेट कर अपनी खर्चों को आप यहां पर analyze कर पाते हैं।

अपने कार्ड को आप सिर्फ 15 सेकंड में यहां पर क्रिएट कर सकते हैं और contactless payment आप यहां पर इंजॉय कर पाते हैं।

यूपीआई आईडी भी आप यहां पर सिर्फ तीन सेकंड के भीतर क्रिएट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: OmniCard

5. Skrill

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Skrill भी एक secure app के रूप में आपको मिल जाता है। यहां पर आप गेमिंग, ट्रेडिंग वेबसाइट्स इत्यादि पर effortless पेमेंट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के बैंक डिटेल्स और कार्ड डिटेल्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बहुत ही फास्ट पेमेंट इस ऐप के द्वारा आपको करने को मिल जाती है।

आप यहां पर जो भी पेमेंट ऑप्शन आपको suit करता है, वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं, फिर कार्ड, बैंक ट्रांसफर, लोकल पेमेंट ऑप्शन के साथ आप card को fund कर पाते हैं।

Real-time notifications भी यह ऐप आपको देता है, जब आप पैसा खर्च करते हैं या पैसा आप सेंड करते हैं। आपको यहां पर जो आपके बैंक से कार्ड लिंक नहीं है, उस कार्ड को यहां पर use कर सकते हैं।

गूगल वॉलेट पर आप यहां पर अपना कार्ड ऐड कर सकते हैं और फिर contactless payment आप कर पाते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं, जहां पर आप इंटरनेशनल पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Skrill ऐप के फीचर्स:

बहुत ही जल्दी पैसा ट्रांसफर करने के लिए यह एक कारगर ऐप है, जहां पर आप securely पेमेंट कर पाते हैं।

आसानी से पैसा आप withdrawal भी इस एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं और पैसा सेंड करने के अलावा पैसा आप रिसीव यहां पर कर पाते हैं।

आप यहां पर currencies भी आसानी से एक्सचेंज कर पाते हैं और फिर लॉयल्टी रिवॉर्ड आप यहां पर प्राप्त करते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Skrill

6. Kiwi

Payment करने के लिए Kiwi ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप किसी भी टाइम और किसी को भी पेमेंट कर पाते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा यूपीआई पर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं और मर्चेंट पेमेंट भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको करने को मिल जाएगी।

आप यहां पर अपने दोस्तों को भी पैसा भेज सकते हैं, आप यहां पर saved contacts पर भी पैसा भेज सकते हैं, फोन नंबर और यूपीआई आईडी के भी ऑप्शन आपको यहां पर पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने क्रेडिट स्कोर को भी चेक करने को मिल जाएगा यानी आप क्रेडिट स्कोर को यहां पर ट्रैक कर सकते हैं।

जब आप यहां पर मर्चेंट पेमेंट करते हैं, तब आप यहां पर rewards भी प्राप्त करते हैं। यह ऐप आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड के द्वारा यूपीआई पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की सुविधा यहां पर देता है।

5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Kiwi ऐप के फीचर्स:

अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप स्कैन कर यूपीआई पेमेंट कर पाते हैं।

आप यहां से बहुत ही जल्दी पैसा ट्रांसफर करने में सफल रहते हैं और QR codes के इस्तेमाल से भी पैसा अब यहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

रिवॉर्ड आप को यहां पर प्राप्त करते हैं जब आप पेमेंट किसी को करते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Kiwi

7. NETSELLER

NETSELLER आपको एक डिजिटल वॉलेट एप के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर secure ऑनलाइन पेमेंट आप कर पाते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप विश्व के leading gaming websites और ट्रेडिंग साइट्स पर पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पर्सनल इनफॉरमेशन और क्रेडिट कार्ड इनफार्मेशन को नहीं फिल करना होता है।

अपने अकाउंट को कार्ड, बैंक ट्रांसफर, लोकल पेमेंट से यहां पर फंड कर सकते हैं और यहां पर आपको 40 से अधिक करेंसी में पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाएगा।

ईमेल एड्रेस, फोन नंबर इत्यादि पर भी पैसा ट्रांसफर आप यहां पर कर सकते हैं। आप यहां पर पैसे के लिए रिक्वेस्ट भी सेंड कर सकते हैं। यहां पर आप stores पर भी पेमेंट कर सकते हैं।

वर्चुअल कार्ड आप यहां पर प्राप्त करते हैं। इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

NETSELLER ऐप के फीचर्स:

एक quick और secure ऑनलाइन पेमेंट के रूप में यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर फास्ट और फ्री विड्रोल आप इस ऐप पर कर सकते हैं।

40 से अधिक करेंसी के साथ आप यहां पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और आपको यहां पर लॉयल्टी पॉइंट और rewards भी प्राप्त हो जाते हैं।

सिर्फ एक बैंक अकाउंट के इस्तेमाल से आप मल्टीप्ल करेंसी में यहां पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: NETSELLER

Also Read-

दर्द भरी शायरी एप्स

> स्लो मोशन वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है

> मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड

> बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

FAQ: कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है से पूछे गए ज्यादातर सवाल

कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है?

जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस secure और सुरक्षित एप्लीकेशन हैं।

क्या हमें इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए?

जी हां, ऑनलाइन पेमेंट अगर आप secure तरीके से करना चाहते हैं, तो इन ऐप्स का इस्तेमाल आप बचका कर सकते हैं।

क्या यह एप्लीकेशन हमें कैशबैक भी देती है?

जी हां, जब आप किसी को पेमेंट करते हैं, या इन एप्लीकेशन के द्वारा आप जब रिचार्ज करते हैं, तो कैशबैक भी आपको मिल जाते हैं, जिसे आप बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन ऐप्स से पर्सनल इनफॉरमेशन तो लीक नहीं होगी?

जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन यहां पर बिल्कुल सिक्योर रहेगी।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको कौन सा पेमेंट ऐप सबसे सुरक्षित है, के बारे में जानकारी दी है, जहां पर सबसे ज्यादा secure payment एप्लीकेशंस के बारे में ही आपको बताया गया है।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।

5/5 - (1 vote)