HindiSight.com
  • Home
  • ऐप्स
  • फोटो ऐप्स
  • गेम
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
No Result
View All Result
HindiSight.com
No Result
View All Result

इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स? IG reels सेव

by Abhishek Gupta
5 November 2023
in ऐप्स

इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स? क्या आप भी ऐसे एप्स की खोज में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Instagram ki Story Download Karne Wala Apps के बारे में ही जानकारी देंगे।

अक्सर जो भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है, तो वहां पर एक चीज जरूर यह देखने मैं नजर आती है कि, कोई जब वहां पर स्टोरी, reels वीडियो आदि अपलोड करता है, तो हमारा भी मन करता है कि, हम भी वही स्टोरी या रील अपनी प्रोफाइल में लगाए।

लेकिन किन्ही कारणों से हम यह करने में असफल रहते हैं। अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन एप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़े-

> इंग्लिश सीखने वाला सबसे बेस्ट एप

> एमबी चेक करने वाला ऐप कौन सा है

Page Contents show
1. इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के बेस्ट एप्लीकेशंस 2023?
1.1. 1. Video downloader
1.1.1. Video downloader ऐप के फीचर्स:
1.2. 2. Story Saver: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
1.2.1. Story Saver ऐप के फीचर्स:
1.3. 3. Story Saver
1.3.1. Story Saver ऐप के फीचर्स:
1.4. 4. Video Downloader for Instagram: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
1.4.1. Video Downloader for Instagram ऐप के फीचर्स:
1.5. 5. Video Downloader
1.5.1. Video Downloader ऐप के फीचर्स:
1.6. 6. Instdown: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
1.6.1. Instdown ऐप के फीचर्स:
1.7. 7. Story saver
1.7.1. Story saver ऐप के फीचर्स:
1.8. 8. Instsaver
1.8.1. Instsaver ऐप के फीचर्स:
1.9. FAQ: इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाला एप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
1.10. सलाह

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के बेस्ट एप्लीकेशंस 2023?

इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

वैसे तो इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने के लिए ढेर सारे ऐप्स प्ले स्टोर में अवेलेबल है। लेकिन यह हमारा काम है कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाए, जो कि safe एप्लीकेशन हो और जहां से आप अच्छे से और आसानी से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर पाए। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Video downloader

इस इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप से स्टोरी वीडियो आदि करें सेव

एक फ्री एप्लीकेशन में Video downloader इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स के रूप में आपको मिल जाता है, जहां पर आप फ्री में आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर आप वीडियो को डाउनलोड तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा स्टोरी, पोस्ट या स्टेटस को भी आप डायरेक्ट अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

Free status saver का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप Stories और पोस्ट को आसानी से सेव कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की लाइव वीडियो को भी यह ऐप आपको फोन में सेव करने का ऑप्शन देता है और किसी भी यूजर की पोस्ट आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

IGTV वीडियो भी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं तथा इंस्टाग्राम ऐप को बिना leave किए आप पोस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video downloader ऐप के फीचर्स:


यहां पर आपको किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट की लिंक को कॉपी करने को मिल जाएगा और फिर आप उसे डाउनलोड करने के लिए पेस्ट कर सकते हैं।

वीडियो को आपको यहां पर browse करने को मिल जाता है और अपने डाउनलोड हिस्ट्री को भी आप यहां पर देख सकते हैं।

किसी भी पोस्ट को आपको यहां पर शेयर करने को भी मिल जाता है और repost आप आसानी से उस पोस्ट को कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: Video downloader

2. Story Saver: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

स्टोरी सेवर इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप भी आपको स्टोरी डाउनलोड करके देता है

Story Saver ऐप भी आपको लिए बहुत कम आने वाला ऐप है, जहां पर आप स्टोरी save कर सकते हैं, पोस्ट आपको save करने को मिल जाएगी, साथ ही highlights के साथ वीडियो और फोटोस भी यहां पर सेव करने को मिल जाएगा।

यह आसानी से आपको इस्तेमाल करने को भी मिल जाता है और कुछ ही स्टेप्स में आपको यहां पर किसी भी पोस्ट को डाउनलोड करने को मिल जाता है।

इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें कि, किसी पोस्ट को आप फिर से पोस्ट करें, तो फिर आप downloaded फोटोस और वीडियो को भी अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

बैकग्राउंड में भी इस ऐप के द्वारा फोटोस और वीडियो डाउनलोड की जा सकती है, साथ ही एक से ज्यादा फोटोस और एक से ज्यादा वीडियो भी आप एक ही बार में इस ऐप के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग उस एप्लीकेशन को प्राप्त है।

Story Saver ऐप के फीचर्स:


यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जहां पर आप सीक्रेट तरीके से Stories डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रोफाइल पिक्चर को आप यहां पर zoom कर सकते हैं, साथ ही स्टोरी को सर्च करने के अलावा आप स्टोरी को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

Story हाईलाइट को भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा और अपनी गैलरी में यहां से आप किसी भी पोस्ट को सेव कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Story Saver

ये भी पढ़े

> हिंदी पढ़ने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

> क्रिकेट को लाइव देखने वाला ऐप्स

3. Story Saver

इंस्टाग्राम की stories, photos, reels, IGTV वीडियो डाउनलोड karen

इस ऐप पर भी आपको भी इंस्टाग्राम की stories, photos, reels, IGTV वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है। पहले इसमें स्टोरी save करने का फीचर शामिल नहीं था।

लेकिन अब स्टोरी भी यहां से आसानी से सेव किए जा सकती है। खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, फ्री में इन एप्लीकेशन से आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप यहां पर सिर्फ स्टोरी ही नहीं डाउनलोड कर सकते हैं, बल्कि स्टोरी में जो भी tags होते हैं, वह आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा captions और म्यूजिक भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाता है। अपने दोस्तों की स्टोरी आप यहां पर सेव कर सकते हैं और फिर आप दूसरों की पोस्ट को फिर से अपने अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह एक से ज्यादा अकाउंट को सपोर्ट करता है, जहां पर आप यूजर्स को सर्च कर सकते हैं और फिर उनकी स्टोरी को आप ब्राउज़ कर सकते हैं। यहां पर आपको पहले login करता होता है, उसके बाद आप फिर story डाउनलोड कर सकते हैं।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Story Saver ऐप के फीचर्स:

अपने दोस्तों की Stories को आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और यहां से स्टोरी आप देख भी सकते हैं।

स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप इस एप्लीकेशन की हेल्प बखूबी ले सकते है, जहां पर आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है।

Reels भी यहां से आसानी से डाउनलोड की जा सकती है और किसी भी reels, photos इत्यादि का आप full screen preview यहां पर देखने में सफल रहते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Story Saver

4. Video Downloader for Instagram: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम एप से चटकियों में करें स्टोरी को डाउनलोड

Video Downloader for Instagram एप्लीकेशन आपको इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्राप्त करते है, जहां पर आप स्टोरी save कर सकते हैं और फिर आप चाहे, तो इसे ऑफलाइन वॉच कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से hd quality में फोटोस और वीडियो सेव करने के लिए यह एप्लीकेशन आपको लिए फायदेमंद हो सकती है।

यह आपके लिए खास एप्लीकेशन इसलिए भी हो सकती है। क्योंकि किसी private account से भी आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी की privacy को नहीं छेड़ना चाहते हैं, तो आप इस ऑप्शन को छोड़ सकते हैं।

सभी एंड्राइड मोबाइल के लिए यह एप्लीकेबल है, जहां पर इंस्टाग्राम की reels को भी आप डाउनलोड कर पाएंगे। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप में आपको inbuilt browser की सुविधा भी मिल जाती है।

बात करें इस ऐप की, तो प्ले स्टोर में 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको मिल जाता है।

Video Downloader for Instagram ऐप के फीचर्स:


यहां से आप जिस भी वीडियो या स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसकी लिंक को आप यहां से कॉपी कर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑटो save की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है और जो भी आप वीडियो डाउनलोड करते हैं, उसकी हिस्ट्री को भी आप यहां पर मैनेज कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader for Instagram

5. Video Downloader

बिना लॉगिन किए स्टोरी डाउनलोड करने के लिए यह ऐप करें इस्तेमाल

Hd quality में Video Downloader पर आपको वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है और खास बात इस एप्लीकेशन में आपको यह देखने को मिलती है कि, किसी भी प्रकार का login आपको यहां पर नहीं करने को मिल जाता है।

यह सबसे best वीडियो डाउनलोडर आपको लिए हो सकता है। फ्री में आपको यह इस्तेमाल करने को मिल जाता है। आप इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर स्टोरी और पोस्ट को डाउनलोड करने को मिल जाता है और एक ही क्लिक के साथ आप यह करने में सफल रह पाएंगे। आपको लिए यह एक और मकसद से खास ऐप हो सकता है।

वह यह कि, inbuilt video player का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाती है। आप यहां पर वीडियो भी प्ले कर सकते हैं और आप कभी भी किसी भी टाइम यहां से वीडियो वॉच कर सकते हैं।

इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के द्वारा आप अपने दोस्तों की Stories को डाउनलोड कर सकते हैं।

बताते चले कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video Downloader ऐप के फीचर्स:


यहां पर आपको फोटोस और वीडियो को auto download करने को मिल जाता है, यानी आप बहुत ही जल्दी फोटोस वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

एक से ज्यादा स्टोरी डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो भी आप एक से ज्यादा यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिल्ट इन ब्राउज़र की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है और built-in video player के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader

6. Instdown: इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Bina login kiye sabhi Instagram ki story ko yahan se download Karen

Instdown भी एक खास इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां पर बिना किसी login किए आप इंस्टाग्राम की stories को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप यहां पर जो भी फोटोस, वीडियो या IGTV वीडियो डाउनलोड करते हैं, उन्हें आप ऑफलाइन watch कर सकते हैं।

यह 100% फ्री एप तो है ही, साथ ही एक safe ऐप के रूप में आपको यह मिल जाता है। आपको यहां से इंस्टाग्राम की वीडियो को आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा और आप उन्हें गैलरी में यहां से डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके अतिरिक्त अगर आप चाहते हैं कि, इंस्टाग्राम यूजर कि आप प्रोफाइल फोटो देखे, तो उसका ऑप्शन भी यह ऐप आपको दे देता है।

यहां से आप hd photos, hd videos इत्यादि को सेव कर शेयर कर सकते हैं और बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Instdown ऐप के फीचर्स:


बहुत ही जल्दी वीडियो, फोटोस इत्यादि को डाउनलोड करने के लिए यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

आप यहां से किसी भी वीडियो की लिंक को कॉपी कर कर उसे पेस्ट कर सकते हैं और फिर आपसे save कर सकते हैं।

आपको यहां पर वीडियो, फोटोस इत्यादि को डाउनलोड कर शेयर करने को मिल जाएगा और वीडियो प्लेयर के रूप में भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Instdown

7. Story saver

story video aadi ko Karen download FIR use Karen repost

जल्दी से फोटोस वीडियो जितनी अधिक को डाउनलोड करने और फिर repost करने के लिए Story saver एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं जो सभी एंड्रॉयड फोन के लिए अवेलेबल है।

यहां से आप फ्री में वीडियो, फोटोस इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप यहां पर वीडियो, फोटोस इत्यादि को डाउनलोड करने जाते हैं, तो आपसे login करने को भी वहां पर नहीं कहा जाता है।

आप यहां से वीडियो को डाउनलोड कर फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर आप शेयर कर सकते हैं आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आपको करने को मिल जाता है।

यह बेस्ट स्टोरी डाउनलोडर आपको लिए हो सकता है, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम वीडियो को सेव कर शेयर कर सकते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन करना होता है, फिर आप को वीडियो या फोटोस की लिंक को कॉपी करना होता है, फिर आप यहां पर आकर उसको पेस्ट कर सकते हैं। ये करने के बाद videos सर्च कर वीडियो, फोटोस इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं।

1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Story saver ऐप के फीचर्स:


फोटोस और वीडियो इस एप्लीकेशन के आप द्वारा आपको डाउनलोड करने को मिल जाता है और स्टोरी सेवर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने द्वारा डाउनलोड किए गए वीडियो, फोटोस इत्यादि को आपको downloads के section में देखने को मिल जाएगा।

आप यहां से जो भी वीडियो, फोटोस डाउनलोड करते है, उन्हें आप शेयर भी कर सकते हैं और चाहे, तो आप उन्हें डिलीट भी यहां से कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Story saver

8. Instsaver

private account se video download karne ke liye InstSaver ka karen use

Instsaver खास एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप इंस्टाग्राम की story को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं, जहां पर आपको फोटोस और वीडियो को किसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से भी डाउनलोड करने को मिल जाएगा।

आप चाहे, तो हाईलाइट से भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और आप फिर बहुत ही आसान तरीकों से जो भी आप फोटोस, वीडियो डाउनलोड करते हैं, उन्हें repost कर सकते हैं।

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आप उन्हें शेयर कर सकते हैं। IGTV वीडियो आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाती है।

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, जहां पर आपको किसी भी स्टोरी या वीडियो की लिंक को कॉपी कर लेना होता है और फिर आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर उसे वीडियो, फोटो इत्यादि को डाउनलोड कर सकते हैं।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Instsaver ऐप के फीचर्स:


फोटोज और वीडियो को जल्दी से डाउनलोड करने के लिए और आसान तरीका से इंस्टाग्राम के कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीडियो प्लेयर की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है और जो भी वीडियो, फोटोस आप डाउनलोड करते हैं, आप यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Instsaver

Also Read-

> इंस्टाग्राम पर 2023 में फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप

> हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

> कार्टून बनाने वाला बेस्ट एप

> बर्थडे वीडियो क्रिएटर एप्स

FAQ: इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाला एप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम की स्टोरी हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

आपको इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। हमने यहां पर आपको जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है, उनमें से किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल स्टोरी save करने के लिए कर सकते हैं।

क्या मैं इंस्टाग्राम से वीडियो भी डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हां, आप स्टोरी तो एक एप्लीकेशन के द्वारा डाउनलोड कर ही सकते हैं, साथ ही आप वीडियो भी इन एप्लीकेशंस के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो को देखने के लिए क्या करें?

इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो को देखने के लिए सबसे पहले आपको उसे प्रोफाइल की लिंक कॉपी करना होगा और फिर यहां पर बताए गए एप्लीकेशंस का आपको इस्तेमाल करना होगा।

हम गैलरी में इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां जो भी इंस्टाग्राम की स्टोरी को आप डाउनलोड करते हैं, वह automatically आपकी गैलरी में save हो जाती है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।

सलाह

यहां पर हमने आपको सबसे बेस्ट Instagram की स्टोरी डाउनलोड करने वाला एप्स के बारे में जानकारी दी है ऐसे में लगता है कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको अब जानकारी मिल गई होगी, तो आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।

1/5 - (1 vote)
SendShareTweet
Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Related Posts

बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स? सेकंड्स में बैलेंस जानो
ऐप्स

बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स? सेकंड्स में बैलेंस जानो

1 December 2023
करेंट अफेयर्स ऐप्स? सरकारी एग्जाम की तैयारी करो यहां से
ऐप्स

करेंट अफेयर्स ऐप्स? सरकारी एग्जाम की तैयारी करो यहां से

1 December 2023
स्टेटस बनाने वाला ऐप्स? HD में स्टेटस बनाओ और करो शेयर
ऐप्स

स्टेटस बनाने वाला ऐप्स? HD में स्टेटस बनाओ और करो शेयर

30 November 2023
  • Instagram par followers badhane wala apps

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स? 10K/Day Boost

    275 shares
    Share 110 Tweet 69
  • शादी के लिए लड़की का नंबर चाहिए? फ्री शादी कांटेक्ट पाएं

    168 shares
    Share 67 Tweet 42
  • खतौनी देखने वाला ऐप? डिजिटली जमीन का रिकॉर्ड निकाले

    166 shares
    Share 66 Tweet 42
  • फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड? हॉट लड़कियों से चैटिंग

    165 shares
    Share 66 Tweet 41
  • फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप? गाना सेट करके वीडियो बनाओ

    118 shares
    Share 47 Tweet 30
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2023 HindiSight.com Welcome To Apps World.
No Result
View All Result
  • Home
  • ऐप्स
  • फोटो ऐप्स
  • गेम
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

© 2023 HindiSight.com Welcome To Apps World.

error: Content is protected !!